Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam Admission List 2019-20
Latest Updates
- प्रवेश के लिए विज्ञापन कब से शुरू होगा - फ़रवरी के आखिरी सप्ताह में
- कक्षा 1 के लिए विज्ञापन कब से शुरू होगा - 1 मार्च 2019 से
- कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 19 मार्च 2019
- कक्षा 1 की एडमिशन लिस्ट कब आयेगी - पहली लिस्ट 26 मार्च को, दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल को, आखिरी लिस्ट 23 अप्रैल को
- कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन - 2 अप्रैल 2019 से 9 अप्रैल 2019 तक
Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबन्धित एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित जिले का सर्वोत्तम स्कूल है. इस विद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा निर्मित पाठ्यक्रम का अनुसरण किया जाता है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त शाषी संस्था है. इसकी शुरुआत वर्ष 1965 में हुई थी.
Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam में शैक्षिक सत्र का प्रारम्भ प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से होता है तथा 30 मार्च को समाप्त होता है. इस विद्यालय में कक्षा एक/ क्लास 1 (Class-1) से लेकर कक्षा-12/ क्लास-12 तक का अध्ययन-अध्यापन होता है.
Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam में कक्षा एक में प्रवेशकी प्रक्रिया फरवरी माह में प्रारंभ होती है जबकि कक्षा दो से लेकर कक्षा नौ तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल में प्रारंभ की जाती है. एवं कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा के बाद प्रारंभ होती है.
सभी कक्षाओं के लिए (कक्षा 1 से 12) प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण प्रपत्र के माध्यम से की जाती है. Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam में किसी भी क्लास के लिए कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होता अर्थात प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण निःशुल्क होता है.
कक्षा IX को छोड़कर अन्य किसी भी क्लास के लिए Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है. अन्य क्लासों में प्रवेश प्राथिमकता श्रेणी के आधार पर किया जाता है.
कक्षा 10 और कक्षा 12 को छोड़कर अन्य सभी क्लासों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam द्वारा कराई जाती हैं जबकि कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाए मार्च/अप्रैल महीने में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा आयोजित की जाती हैं.
परीक्षाओं के आयोजन के पूर्व Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam द्वारा सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र/एडमिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं.
कक्षा 10 और कक्षा 12 को छोड़कर अन्य सभी क्लासों के रिजल्ट Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam द्वारा मार्च/ अप्रैल महीने में घोषित किए जाते हैं जबकि कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट/ परीक्षा परिणाम मई/जून महीने में घोषित किए जाते हैं.
Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam में किसी भी कक्षा/ क्लास में प्रवेश बड़ी स्पर्धापूर्ण होता है यहां हम Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam में प्रत्येक कक्षा में प्रवेश के लिए कक्षावार दिशा-निर्देश एवं कक्षावार आवेदन पत्र दिशा-निर्देश उपलब्ध करा रहें हैं. विद्यार्थी /अभिभावक संबंधित क्लास में एडमिशन हेतु दिशा-निर्देशों से संबंधित जानकरी के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं.
Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam की संक्षिप्त जानकारी
Istitute Name | Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat Assam |
---|---|
Address | Kendriya Vidyalaya AFS Jorhat |
Address 2 | Deputy Commissioner, Kendriya Vidyalaya Sangathan, Regional Office, Jawaharnagar, Khanapara, Guwahati-781022 |
State | Assam |
City | AFS Jorhat |
Website | http://www.kvsroguwahati.org/ |
Email Ids | kvsroguwahati@yahoo.co.in, kvsroguwahati@gmail.com, dcroguwahati@kvsedu.org, kvsroguwahati@rediffmail.com |
Contact Numbers | 0361-2360107 |
Region | Assam |